अंतिम बजट पेश करेंगी दुर्ग नगर निगम की महापौर चंद्रिका चन्द्राकर

अंतिम बजट पेश करेंगी दुर्ग नगर निगम की महापौर चंद्रिका चन्द्राकर

दुर्ग 
छत्तीसगढ़ के दुर्ग नगर निगम में भाजपा की महापौर चंद्रिका चंद्राकर अपने इस कार्यकाल का अंतिम बजट 28 फरवरी को पेश करने जा रही हैं. दुर्ग निगम में इस कार्यकाल का अंतिम बजट में भी काफी घमासान होने की उम्मीद की जा रही है. क्योंकि इस बार भी निगम में पेश होने वाला करीब 4 अरब 3 करोड का बजट घाटे का पेश होने जा रहा है.

दुर्ग नगर निगम के नेताप्रतिपक्ष राजेश शर्मा का आरोप है यह पूरा बजट शासन की राशि के अधीन है, जिसमें कुछ भी नया नहीं रखा गया है. लिहाजा इस बार के बजट में पक्ष को घेरा जाएगा. इधर महापौर चंद्रिका चंद्राकर ने 28 फरवरी को पेश होने वाले बजट में सर्वहारा वर्ग का ध्यान रखने की बात कही है. महापौर के अनुसार कुछ योजनाओं को बंद किया जा रहा है तो वहीं शहर की आम जनता को राहत देने प्रयास किया गया है. इसके अलावा शहर को सुंदर बनाने के लिए भी इस बजट में राशि शामिल होने की बात महापौर ने कही है.

गौरतलब है कि नगर निगम में पिछले चार वर्षो में पेश किया गया बजट सारे के सारे ही हंगामेदार रहे हैं. दो वर्ष पूर्व बजट करीब 5 दिन की चर्चा के बाद पारित हो सका था. बहरहाल बजट पेश होने के पूर्व ही विपक्ष ने यह एलान कर दिया है कि वो पूरी तरह से असंतुष्ट है और चर्चा के दौरान पक्ष घेरा जाएगा.