अध्यापक पर बुरी तरह से पीटने का आरोप, छात्र अस्पताल में भर्ती
रतिया
शहर की मढ़ कालोनी के एक निजी स्कूल में 5वीं कक्षा के छात्र ने अपने ही स्कूल के अध्यापक पर डंडों से पीटकर घायल करने का आरोप लगाया है। पीड़ित छात्र कृष को उपचार के लिए परिजनों ने अस्पताल में दाखिल करवाया और इसकी सूचना पुलिस को दी। इधर, दूसरी तरफ निजी स्कूल के अध्यापक सोनू ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए उलटा बच्चे की मां पर ही अपने बच्चे की पिटाई करने तथा उलटा झूठे आरोपों में फंसाने के लिए रतिया पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस इस मामले को लेकर छानबीन कर रही है।
उपचाराधीन छात्र के परिजनों ने बताया कि उनका बेटा शहर की मढ़ कालोनी के एक स्कूल में 5वीं कक्षा में पढ़ता है। उन्होंने कहा कि आज सुबह ही स्कूल में पढऩे वाले एक अन्य बच्चे के पिता ने उनके बेटे के प्रति शिकायत की थी जिसके पश्चात स्कूल के अध्यापक सोनू ने प्रार्थना के दौरान ही बच्चों की मौजूदगी में उसके बेटे की डंडों से पिटाई कर दी। आरोप लगाया कि उसके बेटे की गहरी चोट लगने पर अध्यापक ने छात्र को 2 बजे छुट्टी होने के बावजूद भी घर नहीं भेजा, बल्कि होमवर्क का बहाना लगाकर स्कूल में ही बिठाए रखा।
छात्र की माता ने बताया कि जब उन्होंने फोन करके स्कूल से पूछा तो उन्होंने बताया कि वह स्कूल में अपना होमवर्क कर रहा है, इसलिए 5 बजे उसकी छुट्टी की जाएगी। आरोप लगाया है कि जब वह घर आया तो वह काफी रोया और अपनी चोट के निशान दिखाते हुए अध्यापक पर पीट कर घायल करने का आरोप लगाया। इसके पश्चात परिजनों ने उसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवा दिया।
क्या कहना है अध्यापक का
इस संदर्भ में जब स्कूल के अध्यापक से बात की तो उन्होंने सभी आरोपों को निराधार बताया और कहा कि उक्त छात्र से काफी समय की फीस भी लेनी है और आज उसकी माता स्कूल में आई थी और उसने ही अपने बेटे की पिटाई करते हुए यह धमकी दी थी कि वह उनके खिलाफ पुलिस को शिकायत करेगी। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में पुलिस को स्कूल प्राचार्य ने भी सूचना दे दी है।