अनीस बज्मी की 'आंखें 2' पर है तारा सुतारिया की नजर?

अनीस बज्मी की 'आंखें 2' पर है तारा सुतारिया की नजर?

तारा सुतारिया ने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में तारा के काम की काफी तारीफ हुई थी और यंगस्टर्स के बीच भी वह काफी पॉप्युलर हो गईं। इस फिल्म के बाद तारा को कई फिल्मों के ऑफर्स भी आए हैं।

तारा इस समय मिलाप झावेरी की फिल्म 'मरजावां' में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख के साथ काम कर रही हैं। इसके अलावा उन्हें साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'RX 100' के रीमेक में भी साइन किया गया है। अब अगर रिपोर्ट्स की मानें तो तारा सुतारिया की नजर अनीस बज्मी की आने वाली फिल्म 'आंखें 2' पर भी है।


बताया जा रहा है कि तारा ने मंगलवार को अनीस बज्मी से मुलाकात की है। उस समय तारा के साथ उनके बिजनस मैनेजर भी थे। दूसरी तरफ बज्मी ने इस फिल्म के लिए कुछ ऐक्टर्स से मुलाकात की है। बता दें कि अनीस बज्मी पहले ही कह चुके हैं कि वह इस साल में ही 'आंखें 2' शुरू करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट होगी।


इससे पहले फिल्म के लिए मेकर्स जैकलीन फर्नांडिस, सैफ अली खान, सनी देओल और विकी कौशल जैसे कई ऐक्टर्स से मुलाकात कर चुके हैं। अब देखना होगा कि क्या तारा सुतारिया इस मल्टी-स्टारर फिल्म में अपनी जगह बना पाती हैं या नहीं। यह फिल्म मशहूर फिल्म 'आंखें' का सीक्वल होगी जिसमें अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुष्मिता सेन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं।