शिवाय और अनिका के बेटे शिवांश के रूप में Nakuul Mehta का फर्स्ट लुक
...और आखिरकार नकुल मेहता के शिवांश सिंह ओबेरॉय का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। नकुल शिवाय और अनिका के बेटे शिवांश के किरदार में नजर आनेवाले हैं, जिसके प्रोमो की झलकियां हम देख चुके हैं।
शिवांश का यह अवतार अपने माता-पिता का परफेक्ट अंश नजर आता है और अब हमें इस शो का बेसब्री से इंतज़ार है। इस शो के नए फेज की शुरुआत 17 दिसम्बर से होगी, जो कि थोड़ा ज्यादा ड्रामा से भरपूर और इमोशनल रहेगा।
अफवाहों पर गौर करें तो कहा जा रहा है कि मेकर्स ने नकुल के ऑपोज़िट एक न्यू कमर मंजरी को साइन किया है, जो शो में उनके साथ रोमांस करती नजर आएंगी। शो में अब जेनरेशन लीप नजर आनेवाला है, जिसका प्रमोशनल शूट किया है नकुल और सुरभि ने।