अब अगस्त से दोबारा फ्लोर पर जाएगी कार्तिक-कियारा स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया 2’

कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तबू स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की शूटिंग पूरी होने का नाम ही नहीं ले रही है। फिल्म के कुछ सीन शूट होने अभी बाकी है जिसकी शूटिंग जुलाई के दूसरे हफ्ते से शुरू होने वाली थी, हालांकि अब मेकर्स ने फिर एक बार शूटिंग टाल दी है। हाल ही में आई बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार प्रोडक्शन द्वारा एक मेल के जरिए अपनी टीम, कास्ट और क्रू मेंबर्स से शूटिंग टालने की जानकारी दी है। फिलहाल इसका कारण साफ नहीं किया गया है। अनीस बज्मी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग जुलाई की बजाए अब अगस्त में दोबारा शुरू की जाएगी।
कार्तिक आर्यन ने फरवरी में भूल भुलैया 2 की रिलीज डेट रिवील की थी। एक्टर ने फिल्म की एक झलक शेयर की थी जिसमें उनके साथ राजपाल यादव नजर आ रहे हैं। इसके साथ एक्टर ने लिखा था, नो मोर फोमो, हमारा नंबर भी आ गया। भूल भुलैया 2, 19 नवम्बर 2021 में रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग मार्च में हुई थी जहां कोविड 19 से बचने के लिए कास्ट ने बायो-बबल का इस्तेमाल किया था। कार्तिक आर्यन ने फिल्म के सेट से एक तस्वीर भी शेयर की थी जिसमें तबू को बायो-बबल के अंदर देखा गया था। इस तस्वीर के साथ कार्तिक ने कैप्शन दिया, वापसी मुबारक हो तबू जी। उन्होंने बाहर आने से इनकार कर दिया है। वो शूट में अपना जेड प्लस प्लस बायो-बबल साथ लेकर आई हैं। इस तस्वीर में कार्तिक और तबू के साथ कियारा आडवाणी और अनीस बज्मी भी पोज करती नजर आ रही हैं। भूषण कुमार, मुराद खेतानी और कृष्ण कुमार द्वारा प्रोड्यूस की जा रही फिल्म भूल भुलैया 2, साल 2007 की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म भूल भुलैया का सीक्वल होने वाली है। आॅरिजिनल फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन, शाइनी आहूजा, अमीषा पटेल और शाइनी आहूजा लीड रोल में थे।