अब फिल्टर होकर चढ़ेगा बाबा महाकाल के मस्तक पर जल
![](http://wordpress-363015-1129831.cloudwaysapps.com/wp-content/uploads/2018/07/vlcsnap-9219-10-24-10h02m53s838_png.jpeg)
उज्जैन
बाबा महाकाल के मस्तक पर अब कोई भी जल फिल्टर होकर चढ़ेगा, चाहे सीधा गोमुख से लाया गंगा-जल हो या विभिन्न नदियों का जल. वहीं अब बाबा महाकाल के मस्तक पर चढ़ता जल सभा मंडप और नंदी हाल में लगी स्क्रीनों पर दिखेगा. श्री महाकालेश्वर मंदिर ने शिवलिंग के क्षरण को लेकर यह कदम उठाया गया है. शिवलिंग को बचाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका के जवाब में मंदिर प्रबंधन समिति ने हलफनामा देते हुए आरओ जल से शिव भगवान महाकाल का जलाभिषेक करने की बात रखी थी जिस पर सहमति व्यक्त की गई. इसी के चलते आने वाले श्रवण महोत्सव में बड़ी तादात में कावड़ियों द्वारा लाया गया विभिन्न नदियों के जल को शुद्ध कर भगवान महाकाल को अर्पित किया जाएगा.
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में आगामी श्रावण महोत्सव को देखते हुए सभा मंडप में जलपात्र लगाए जाने को लेकर कलेक्टर मनीष सिंह और प्रशासक अभिषेक दुबे ने मंदिर के पंडे पुजारी पंडित के साथ स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सिकंदराबाद की तन्वी एक्वा चेक एंड पैकेजिंग कंपनी के अधिकारी भी मौजूद थे.
बताया जा रहा है कि पूर्व की तरह सभा मंडप में जल द्वार के पास चांदी का पात्र लगाया जाएगा जिसमें कावड़िया देश के विभिन्न नदियों से लाया हुआ जल डालेंगे जोकि सभा मंडप और नंदी हाल में लगी हुई स्क्रीन पर दिखाई देगा. जलपात्र के बाद जल द्वार के ऊपर तन्वी एक्वा चेक कंपनी द्वारा छोटा आरओ फिल्टर प्लांट लगाया जाएगा जिससे उनके द्वारा चढ़ाया गया जल शुद्ध होकर भगवान महाकाल का अभिषेक करेगा. श्रवण शुरू होने से पहले ही यह प्लांट शुरू होगा.