अररिया में ईंट लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार 2 युवकों की मौत

अररिया में ईंट लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार 2 युवकों की मौत

अररिया 
अररिया कोर्ट स्टेशन-चंद्रदेई सड़क मार्ग पर इटहारा मदरसा के पास रविवार की दोपहर ईंट लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। 

खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नही हो पाई थी। घटना उस वक्त हुई जब दोनों युवक पोल और दीवार पर शर्तिया इलाज संबंधी पोस्टर चिपकाकर वापस अररिया लौट रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार की शाम दोनों युवक चंद्रदेई हाट में पोस्टर चिपका रहे थे। दोनों बंगाल के रहने की संभावना है।
 
इधर सूचना पर पहुंची आरएस पुलिस ने ट्रैक्टर के अंदर दबे शव को बाहर निकालकर अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस पहचान में भी जुट गई है। लोगों की भीड़ के कारण कई घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। इधर आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि ब्रेकर नही रहने के कारण आये दिन हादसे होते रहते हैं।