अलादीन का भूत उठायेगा सच से परदा

अलादीन का भूत उठायेगा सच से परदा
सोनी सब के ष्अलादीनरू नाम तो सुना होगाष् में यास्‍मीन ले रही है बहुत बड़ा फैसला। यह शो उस पल की दिशा में आगे बढ़ रहा हैए जिसका बेसब्री से इंतजार था। इस जादुई फंतासी शो ने हमेशा ही अपने दर्शकों को इसकी दिलचस्‍प कहानी से बांधे रखा है और इसका आगामी एपिसोड दर्शकों को हैरान करने की अपनी पहचान को बरकरार रखेगा। अलादीन के भूत के बगदाद राज्‍य में आने के साथए इसकी कहानी में काफी बड़ा मोड़ आने वाला है। यास्‍मीन को आखिरकार अपने प्रेमी अलादीन के आमने.सामने दिखाया जायेगा। यास्‍मीन ;अवनीत कौरद्ध जोकि अलादीन के भूत और अली के बीच कोई कनेक्‍शन ढूंढने और उसे साबित करने के मिशन पर हैए वह बागदाद के भरे बाजार में अलादीन के भूत को खुद देखकर हैरान रह जाती है। वहीं अली ;सिद्धार्थ मलिकद्ध उसके बिलकुल सामने खड़ा है। चौंकाने वाले घटनाक्रम मेंए अलादीन अगले 5 दिनों में अपनी बेगुनाही साबित करने की खुली चुनौती पेश करता है और वह बादशाह सलामत. यास्‍मीन के पिता के असली कातिल के नाम का खुलासा करने वाला है। इस घोषणा के बादए अलादीन का भूत यास्‍मीन के सामने आकर खड़ा हो जाता है और पहली बार यास्‍मीन उसे यह बताने का मौका देती है कि आखिर उसके पिता की हत्‍या वाली रात क्‍या हुआ था। क्‍या यास्‍मीनए अलादीन की सच्‍चाई पर यकीन करेगीघ् यास्‍मीन का किरदार निभा रहींए अवनीत कौर कहती हैंए ष्ष्यास्‍मीन खुद की बात पर टिकी हुई है और उसे नहीं पता कि किस पर यकीन करे और केवल आने वाला एपिसोड ही बतायेगा कि अलादीन उसे क्‍या सच बताने वाला है। इसकी कहानी में बहुत ही बड़ा ट्विस्‍ट आने वाला है और मुझे वाकई काफी मजा आ रहा है। हम कहानी के साथ आगे बढ़ रहे हैं और हर बीतते दिन के साथ उस इंतजार को महसूस कर सकते हैं। दर्शकों को आगे आने वाले एपिसोड जरूर पसंद आयेंगेए क्‍योंकि यह उन्‍हें दो प्रेमियों अलादीन और यास्‍मीन के कुछ प्‍यारे अलादीन का किरदार निभा रहे सिद्धार्थ निगम कहते हैंए ष्ष्अलादीनए जफ़र के खतरनाक इरादों का पर्दाफाश करने के काफी करीब पहुंच चुका है। अब उसका आमना.सामना उसके प्‍यार यास्‍मीन से होने वाला है। यास्‍मीन को मनाने का उसके बाद यही एक मौका है उन घटनाओं के बारे में बताने का जोकि हत्‍या वाली रात घटी थी। एक आर्टिस्‍ट के तौर पर यह इस शो का मेरा सबसे पसंदीदा ट्विस्‍ट हैए यह काफी गंभीर और एक्‍शन से भरपूर है। तो फिर बने रहियेए सोनी सब के ष्अलादीनरूनाम तो सुना होगाष् और देखिये एक्‍शन से भरपूर यह धमाका।ष्ष् देखियेए अलादीन और यास्‍मीन का बहुप्रतीक्षित मिलनए हर सोमवार.शुक्रवारए रात 9 बजे केवल सोनी सब पर