अवैध खनिज परिवहन पर भाजयुमो ने ज्ञापन सौंपा

बलरामपुर
वाड्रफनगर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मेंढारी के ईरिया नदी से अवैध रेत परिवहन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के कार्यकतार्ओं ने मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौपा।
भूपेश बघेल की सरकार ने राज्य में अवैध रेत माफियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं जिसके चलते रेत माफियों में खलबली मची हुई है। भाजपा युवा मोर्चा के दीपक जायसवाल ने कहा कि शासन के आदेशानुसार विगत 10 जून से अक्टूबर माह तक रेत उत्खनन का कार्य बंद है इसके बाद भी रेत माफिया पूरी सक्रियाता के साथ काम कर रहा है। जायसवाल ने कहा कि यदि रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन बंद नहीं हुआ तो भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करेंगे। युवा मोर्चा के कार्यकतार्ओं की ओर से अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर की ज्ञापन सौंपते हुए यह भी कहा गया है कि यदि दिनों के भीतर जांच कर उक्त अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन को नही रोका जाता है तो भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा वैधानिक रूप से धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी प्रशाशन की होगी।