असिस्टेंट कमांडेंट ने अपनी सर्विस पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या

असिस्टेंट कमांडेंट ने अपनी सर्विस पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या

रायगढ़
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बुधवार को एक असिस्टेंट कमांडेंट ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। इस घटना से सनसनी फैल गई।

पुलिस ने बताया कि असिस्टेंट कमांडेंट ने रायगढ़ के उर्दना में स्थित अपने निवास में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। असिस्टेंट कमांडेंट के घर से गोली चलने की आवाज सुनकर बैरक में मौजूद जवान उनके आवास की ओर भागकर आए।

जवानों ने वहां देखा कि असिस्टेंट कमांडेंट खून से लथपथ फर्श पर गिरे पड़े थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस अफसरों को दी गई। सूचना मिलते ही सीनियर पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे।

प्राथमिक पूछताछ में असिस्टेंट कमांडेंट की आत्महत्या की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि असिस्टेंट कमांडेंट की पत्नी की बहन ने भी 2 दिन पहले खुदकुशी की कोशिश कर चुकी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस के आला अधिकारी मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं।