आईएमए-घोटाला: होटेल व्यवसायी पति ने गंवाए 25 लाख रुपये, पत्नी ने छोड़ दिया

आईएमए-घोटाला: होटेल व्यवसायी पति ने गंवाए 25 लाख रुपये, पत्नी ने छोड़ दिया

बेंगलुरु
आई मॉनेटरी अडवाइजरी (आईएमए) पोंजी घोटाले का मुख्य आरोपी मंसूर खान दुबई भाग गया, जिससे हजारों निवेशकों के पैसे फंस गए हैं। ऐसे ही एक व्यवसायी के 25 लाख रुपये इस घोटाले में फंसे हैं। इस बारे में जब उसकी पत्नी को पता चला तो वह अपने पत्नी से अलग हो गई। बता दें कि इस घोटाले की जांच के लिए एसआईए गठित की गई है।

पीड़ित होटेल व्यवसायी मोहम्मद आमिर ने बेंगलुरु सिटी पुलिस से जुड़ी हुई महिला हेल्पलाइन वनिता सहायवाणी से मदद मांगी है। वनिता सहायवाणी के वरिष्ठ ऐडवोकेट इकबाल अहमद ने बताया कि आमिर ने मदद मांगी है, जिससे उनकी पत्नी को समझाया-बुझाया जा सके। जानकारी के मुताबिक, आमिर चिकमगलुरु में एक होटेल चलाते हैं और वह बेंगलुरु में प्रॉपर्टी खरीदना चाहते थे।

जमीन बेचकर पैसा आईएमए में लगा दिया था
आमिर ने अपनी पत्नी अमरीन (बदला हुआ नाम) से कहा कि वह अपनी जमीन बेचकर दूसरी प्रॉपर्टी खरीदेंगे। उन्होंने 25 लाख रुपये में अपनी जमीन बेच दी और बेंगलुरु में प्रॉपर्टी देखने लगे। आमिर के एक दोस्त ने उन्हें सलाह दी कि वह आईएमए में पैसे निवेश करके बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। आमिर ने दोस्त पर भरोसा करके अपनी पत्नी को बिना बताए ही सारे पैसे आईएमए में निवेश कर दिए।

जब आईएमए घोटाला सामने आया तो आमिर ने अपनी पत्नी को इस बारे में बताया, यह सुनते ही अमरीन चौंक गईं। उन्होंने आमिर पर आरोप लगाया कि उसने पूरी परिवार को बर्बाद कर दिया। इसके बाद अमरीन अपनी चार साल की बेटी को लेकर चली गईं। आमिर ने अमरीन को मनाने की बहुत कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं है।

पत्नी को समझाना चाहते हैं आमिर
ऐडवोकेट इकबाल ने बताया, 'आमिर चाहते हैं कि हम उनकी पत्नी को समझाएं कि पैसा सबकुछ नहीं है बल्कि रिश्ता महत्वपूर्ण है। हम जल्द ही अमरीन से बात करेंगे।' इकबाल ने यह भी बताया कि इस घोटाले के सामने आने के बाद उनके पास बहुत सारे लोग काउंसलिंग के लिए आ रहे हैं।