आज आएगा कांग्रेस का घोषणापत्र, इन योजनाओं पर हो सकता है जोर
जयपुर
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस गुरुवार को अपना घोषणापत्र जारी करेगी. जयपुर के प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में घोषणा पत्र जारी करने के लिए सुबह 9:00 बजे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट, कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत, प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे के अलावा कांग्रेस के महासचिव मुकुल वासनिक और अहमद पटेल मौजूद रहेंगे.
कांग्रेस किसानों को कर्ज माफी के साथ आज पेंशन देने का बड़ा ऐलान कर सकती है. किसानों के लिए वादों की भरमार हो सकती है, इसमें बिजली पानी खाद और समर्थन मूल्य पर कई तरह की घोषणाएं की जा सकती हैं.
सचिन पायलट और राहुल गांधी युवाओं से वादा करते रहे हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि युवाओं को बड़ी संख्या में नौकरी देने के अलावा बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्ते का भी ऐलान किया जा सकता है.
यह भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस विकास के रोड मैप की भी घोषणा करेगी. यहां तक कि सभी तरह की शिक्षा को मुफ्त करने की घोषणा कर सकती है. इसमें प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा और प्रोफेशनल शिक्षा तक शामिल होंगे.
घोषणा पत्र के साथ-साथ कांग्रेस वचन-पत्र का भी ऐलान करेगी इसमें राज्य की महिलाओं और बच्चों को सुरक्षा की गारंटी दी जाएगी.

bhavtarini.com@gmail.com 
