आज लोकसभा चुनाव प्रत्याशी दाखिले के अंतिम दिन सीटों पर नामांकन
इंदौर
भाजपा के आधा दर्जन लोकसभा चुनाव प्रत्याशी आज नामांकन दाखिले के अंतिम दिन मालवी की सीटों पर नामांकन दाखिल करेंगे। इनमें इंदौर से शंकर लालवानी, खंडवा से सांसद नंदकुमार सिंह चौहान, खरगोन से गजेंद्र पटेल, धार से छतर सिंह दरबार और मंदसौर से सुधीर गुप्ता शामिल हैं। इन नेताओं के नामांकन और चुनावी सभाओं में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा शामिल होंगे।
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौहान आज पहले इंदौर फिर खरगौन और इसके पश्चात खण्डवा में पार्टी प्रत्याशी की नामांकन सभा में शामिल होंगे। इसके उपरांत वे धार में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। उधर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा आज मंदसौर में प्रत्याशी की नामांकन सभा को संबोधित करेंगे।