कांग्रेस नेता का अल्टीमेटम टिकट नहीं बदला तो निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

कांग्रेस नेता का अल्टीमेटम टिकट नहीं बदला तो निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

आष्टा
कांग्रेस पार्टी में भी टिकिट को लेकर बगावत के सुर सामने आने लगे है। कांग्रेस पार्टी का निर्णय था कि दो बार हारे हुए प्रत्याशी और 5 हजार से अधिक के अंतर से हारे व्यक्ति को टिकट नहीं मिलेगी। लेकिन दो बार हारे हुए वह भी 5 हजार से अधिक वोटों से हारे हुए गोपाल सिंह इंजीनियर को तीसरी बार टिकट दे दिया। जिसकी नाराजगी को लेकर घन्श्याम जांगडा सहयोजक मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग ने हस्ताक्षर कर त्यागपत्र कमलनाथ अध्यक्ष मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के नाम किया है।

जिसमें घनश्याम जांगडा ने लिखा है कि दो बार हारे हुए आष्टा विधानसभा के प्रत्याशी गोपाल सिंह इंजीनियर को टिकट दिया है जबकि वह पहली बार 18 हजार मतो से एवं दूसरी बार 5 हजार से अधिक मतों से हारे हुए हैं। जांगडा ने कहा कि अगर टिकट नहीं बदला तो हम सर्वजनिक रूप से त्यागपत्र देंगें। टिकिट परिर्वतन नही हुआ तो क्या आप निर्दलिय चुनाव लडे़ंगे इस पर जांगडा ने कहा कि पार्टी द्वारा पुनः विचार चल रहा है उसके बाद भी टिकट नहीं बदला तो निर्दलीय चुनाव लडूंगा।