आप राजनीतिक मज़े लेने के लिए गृहमंत्री नहीं बने हैं: अजय सिंह
भोपाल
कांग्रेस- बीजेपी के बीच चिट्ठी वॉर बढ़ता जा रहा है. गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह की चिट्ठी का जवाब नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने दिया है. उन्होंने भूपेन्द्र सिंह को नसीहत दी है कि वो कांग्रेस नेताओं की चिंता ना करें, बल्कि जनता की हिफाज़त के बारे में सोचें. इस चिट्ठी में अजय सिंह ने लिखा है कि ये जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि आपका सुरक्षा संबंधी शब्द से कोई लेना-देना है. प्रदेश की जनता ये भूल चुकी थी कि यहां कोई गृहमंत्री भी है.
अजय सिंह ने अशोकनगर में 1 मई 2018 के एक केस की याद भूपेन्द्र सिंह को दिलायी है. यहां एक महिला ने बीजेपी कार्यकर्ताओं अशोक ओझा और मोतीलाल ओझा के खिलाफ छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. 3 महीने बाद भी आरोपी पकड़े नहीं गए हैं. उल्टा वो महिला को धमका रहे हैं. अजय सिंह ने प्रदेश के गृहमंत्री को याद दिलाया कि दरअसल सुरक्षा की ज़रूरत उस महिला को है. अजय सिंह ने चुरहट की वॉर्डन, इंदौर में छात्रा के सुसाइड केस सहित कई मामलों का हवाला चिट्ठी में किया है.
उन्होंने शिवपुरी किले के मंदिर से 50 किलो वज़नी सोने का कलश चोरी होने का भी ज़िक्र किया है. रेप में प्रदेश नंबर वन है. पुलिस कर्मियों की जान पर संकट है. आप राजनीतिक मज़े लेने के लिए प्रदेश के गृहमंत्री नहीं बने हैं. जनता और ख़ासतौर से महिलाओं और पिछड़ों को सुरक्षा दें. कांग्रेस की चिंता छोड़ कर जनता की चिंता करें.
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया के साथ रीवा में कथित रूप से पार्टी कार्यकर्ताओं की झूमाझटकी के बाद प्रदेश के गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने चिट्ठी लिखी थी. बावरिया को लिखी चिट्ठी में उन्होंने पूछा था कि अगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सुरक्षा चाहिए तो राज्य सरकार उनकी मदद के लिए तैयार है.