इंदौर में ऑनर किलिंग, प्रेम विवाह से नाराज परिजनों ने की युवक की हत्‍या

इंदौर
भंवरकुआं क्षेत्र में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। गुरुवार सुबह लड़की के भाई, चाचा और चचेरे भाई ने मिलकर दामाद की सरेराह हत्या कर दी। परिवार इसलिए नाराज था कि उनकी बेटी ने तीन महीने पूर्व परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी कर ली थी। परिवार बेटी को अपने साथ घर ले जाकर उसकी दूसरी जगह शादी करना चाह रहा था। पति को बचाने में युवती और पड़ोसी भी घायल हो गए। हत्या के बाद सभी आरोपित फरार हो गए। हमले में बीच-बचाव करने पर युवती और युवक का दोस्त मोनू राव घायल हो गए।

दोस्त ने तीन रिश्तेदार और साथियों के नाम भी बताए हैं। टीआई संजय शुक्ला के मुताबिक, घटना सुबह करीब 9.30 बजे की है। भावना नगर निवासी तेजकरण भालसे (22) पर चाचा ससुर शिवराम भालसे, चाचा ससुर के बेटे राहुल और साले अरुण ने चाकुओं से हमला कर दिया। तेजकरण को पिता गौरीशंकर व जीजा दीपक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। चार घंटे चले उपचार के बाद उसकी मौत हो गई।

गौरीशंकर के मुताबिक, तेजकरण ने तीन महीने पूर्व कॉलोनी में रहने वाली रिंकी भालसे (19) से कोर्ट मैरिज की थी। रिंकी के पिता किशोर भालसे और भाई अरुण इस शादी के खिलाफ थे, लेकिन रिंकी ने उनके पास जाने से इनकार कर दिया। अरुण ने चाचा व अन्य के साथ मिलकर बहन से प्रेम विवाह करने का बदला लेने की साजिश रची और हथियार लेकर तेजकरण के घर पहुंच गया।

घायल पति से लिपट गई थी पत्नी, भाई ने खींचा और चाचा ने चाकू मारे

मैं तेजकरण से प्रेम करती हूं। अरुण ने कई बार तेजकरण को धमकाया। उससे कहा कि रिंकी को लौटाओ या बदले में दो लाख रुपए दो। उसने रुपए देने से इनकार कर दिया। गुरुवार सुबह मैं तेजकरण को खाना खिला रही थी। चाचा शिवराम, भाई राहुल व अरुण ने आवाज लगाई और तेजकरण को बाहर बुलाया। उसे खींचकर ले गए और मारना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर मैं भी दौड़ी। भाई और चाचा चाकुओं से वार कर रहे थे। मैंने बचाने की कोशिश की और तेजकरण से लिपट गई। भाई ने मुझे खींचा और लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। (जैसा तेजकरण की पत्नी रिंकी ने पुलिस को बताया)