इछावर विधायक करण सिंह वर्मा अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार छोड़ सदन पहुंचे थे

भोपाल
इछावर विधायक करण सिंह वर्मा अपनी पत्नी के निधन के बाद उनका अंतिम संस्कार किए बगैर ही आज सदन पहुंचे थे। उन्हें भाजपा ने इसलिए बुला लिया था क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव के दौरान होने वाली वोटिंग में उन्हें हिस्सा लेना था।
सदन में वे ट्रैक शूट में ही पहुंचे थे। सदन में मौजूद रहने के दौरान पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और अन्य नेताओं ने स्थगन के दौरान उन्हें सांत्वना भी दी। जब यह तय हो गया कि अब वोटिंग नहीं होना है तो इसके बाद दोपहर में वे विधानसभा से पत्नी के अंतिम संस्कार के लिए गए। गौरतलब है कि बंसल हास्पिटल में भर्ती विधायक वर्मा की पत्नी का निधन कल शाम को तब हो गया था जब विधायक दल की बैठक प्रदेश भाजपा कार्यालय में चल रही थी।