इस शख्स के लिए नीतू सिंह ने मां से खाई खूब मार, लगी थीं पाबंदियां

ऋषि कपूर और नीतू सिंह की लव स्टोरी के बारे में तो लगभग सभी जानते होंगे, लेकिन इनकी लव लाइफ से जुड़ा एक ऐसा राज़ है, जो शायद ही किसी को पता होगा। चूंकि आज नीतू सिंह यानी ऋषि कपूर की वाइफ और रणबीर की मॉम नीतू कपूर का 60वां बर्थडे है, आइए आपको बताते हैं कि वह राज़ क्या है?


इस राज़ का खुलासा खुद नीतू कपूर ने ही एक इंटरव्यू के दौरान किया था। दरअसल नीतू की मां फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को पसंद नहीं करती थीं, खासकर पुरुषों को। इसीलिए जब नीतू का ऋषि कपूर के साथ अफेयर शुरू हुआ तो उन्होंने अपनी मां को नहीं बताया, लेकिन जब एक दिन नीतू कपूर की मां को उनके और ऋषि के अफेयर के बारे में पता चला तो जैसे शामत ही आ गई।

नीतू के अनुसार, उनकी मां ने उन्हें खूब पीटा। उस वक्त नीतू की उम्र मात्र 17 साल की थी। हालांकि वक्त के साथ नीतू की मां ने उनके रिलेशन को स्वीकार कर लिया, लेकिन बहुत सारी पाबंदियां भी लगा दीं। नीतू कपूर के मुताबिक, उनकी मां उन्हें ऋषि कपूर के साथ डेट पर भी नहीं जाने देती थीं। नीतू ने उस इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने ऋषि कपूर के लिए अपनी मां से बहुत मार खाई है।


नीतू सिंह यानी नीतू कपूर की लाइफ से जुड़ा एक और दिलचस्प किस्सा है। आज भले ही नीतू फिल्मों में इतनी नज़र नहीं आतीं, लेकिन एक वक्त पर उन्होंने एक-साथ इतनी फिल्मों में काम किया कि उन्हें कैब कहकर बुलाया जाने लगा था। नीतू के पिताजी उन्हें उनके बिजी शेड्यूल के चलते कैब कहकर बुलाते थे। इसका ज़िक्र भी नीतू सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। खैर, जो भी हो, लेकिन मानना पड़ेगा कि अपने प्यार को पाने के लिए नीतू ने हर मुश्किल सही है, जो काबिलेतारीफ है।