उज्‍जैन में नगरकोट माताजी के मुख से रिस रहा पानी, यह है कारण

उज्जैन
 शहर सहित सूबे में मानसून की अच्छी बारिश से हर कोई खुश है। नदी व अन्य जल स्रोत भरने की कगार पर हैं। सप्त सागर में से एक गोवर्धन सागर भी लबालब होने वाला है। इसके पास स्थित नगरकोट माता मंदिर में प्रतिमा से पानी रिसने लगा है।

बीते दो दिनों से कुछ श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और माताजी की विशेष पूजा अर्चना की गई। दरअसल माता की मूर्ति मंदिर की दीवार से लगी हुई है।

पूरे मंदिर परिसर में अच्छी बारिश के कारण पानी रिसता है। पानी रिसाव के दौरान ऐसा प्रतीत हो रहा है कि माता के मुख से पानी बाहर आ रहा है। इससे संबंधित एक वीडियो भी बुधवार को वायरल हुआ। मंदिर के पुजारियों ने बताया कि यह अच्छी वर्षा का संकेत है। इस दौरान मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई।