उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बढ़ी ठंड, दो मार्च को फिर बारिश के आसार
मेरठ
मेरठ समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में मध्यम से तेज बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार से बारिश नहीं होगी, लेकिन फिर मार्च के पहले हफ्ते में बारिश की संभावना है।
विभाग ने जानकारी दी है कि दो मार्च को फिर उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में कई स्थानों पर बारिश हो सकती है या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश के उन्नाव, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, इटावा और अमरोहा में एक से लेकर तीन सेंटीमीटर तक बारिश हुई।
मंगलवार को लखनऊ, झांसी, फैजाबाद, बरेली, मुरादाबाद और मेरठ मण्डलों में दिन का तापमान सामान्य से काफी कम दर्ज किया गया। वहीं, बांदा में दिन का तापमान सबसे ज्यादा 30.20 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग के अनुसार वाराणसी और इलाहाबाद मण्डलों में रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई और सात डिग्री सेल्सियस के साथ लखीमपुर खीरी में रात का तापमान सबसे कम रहा।