एक करोड़ के पुराने नोट जब्त और 6 लोग हुए गिरफ्तार, जानें क्या होता है इन नोटों का

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक करोड़ रुपए से अधिक की पुरानी करेंसी के साथ पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से बरामद नोट वैसे नोट हैं जो अब पुराने हैं और जो अब चलन से बाहर हैं. इंदौर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रुचिवर्धन मिश्र ने रविवार को बताया कि पुलिस की अपराध शाखा ने छह संदिग्ध लोगों को पकड़ा है, और उनके पास से एक करोड़ एक लाख रुपए से ज्यादा की नकदी मिली है. ये सभी 500 रुपए और 1000 रुपए के नोट हैं, जो चलन से बाहर हो चुके हैं.
बताया जाता है कि अभी देश में एक ऐसा नेटवर्क काम कर रहा है जो पुराने नोटों को कमीशन लेकर पड़ोसी देशों में भेजता है. उसके बाद उन देशों और भारत के बीच हुए करार के तरह वहां से वे नोट भारत भेजा जाता है और उतनी राशि उस देश को मिल जाती है. सूत्रों के अनुसार, पुराने नोट जो चलन से बाहर हो चुके हैं, उन्हें बांग्लादेश, नेपाल, भूटान आदि भेजा जाता है. वहां से इन पुराने नोटों को भारत सरकार को वापस भेज दिया जाता है. इंदौर से पकड़े गए आरोपियों में से चार ओडिशा के हैं जबकि दो ग्वालियर से हैं. इन्हें पुराने नोटों को ले जाने के लिए बुलाया गया था. पुलिस बुलाने वाले व्यक्ति की तलाश में जुटी है.