एक म्यूजिकल वेब सीरीज को अपनी आवाज देंगे यासीर देसाई

मुंबई
बॉलीवुड के उदीयमान पाश्र्वगायक यासीर देसाई (Yasser Desai) सात एपिसोड वाले एक म्यूजिकल वेब सीरीज (Web Series) को अपनी आवाज देंगे। इसका हर एक एपिसोड विभिन्न गानों के इर्द-गिर्द घूमेगा, जो इस प्रोजेक्ट का यूएसपी है।
यासीर ‘पल्लो लटके’, ‘जोगी’, ‘नैनों ने बांधी’ और ‘मोनोबिना’ जैसे कई हिट गानों के लिए मशहूर हैं। उनका कहना है, ‘‘यह कुछ ऐसा नया है जिसे मैंने किया है।’’
यह म्यूजिकल वेब शो अभी भी शीर्षक विहीन है और किसी मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसके जल्द ही रिलीज होने की उम्मीद है।