एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए सड़कों पर उतरे भोपालवासी!

एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए सड़कों पर उतरे भोपालवासी!

भोपाल 
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए भोपालवासियों ने चार किलोमीटर का अवेयरनेस वॉक किया. इसके जरिए लोगों से अपील की गई कि वो एयरलाइंस से सफर करें जिससे डोमेस्टिक फ्लाइट के बाद भोपाल को इंटरनेशनल फ्लाइट भी मिल सके.

दरअसल, भोपाल से दूसरे शहरों की एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए लंबे समय से सपोर्ट भोपाल फॉर एयर कनेक्टिविटी नाम से अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के जरिए पिछले कुछ महीनों में भोपाल को आधा दर्जन फ्लाइटें मिली है. इसी अभियान को आगे बढ़ाने के उद्देश से आज सुबह चार किलोमीटर का वॉक किया गया है.

वहीं इंदौर में भी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. हालांकि उसका उद्देश्य अलग था. दरअसल, रविवार की सुबह हजारों इंदौरी सड़क पर थे. एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथन के बैनर तले इंदौर के नेहरु स्टेडियम से दो केटेगरी में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया.

दो कैटेगरी मैं शुरू की गई मैराथन में पहली मैराथन 21 किलोमीटर लंबी थी जिसमें इंदौर के छोटी उम्र के मासूमों से लेकर बुजुर्गों तक ने अपनी हिस्सेदारी दिखाई. 21 किलोमीटर की इस मैराथन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई और नौजवान भी सड़कों पर दौड़ते नजर आए.