एसटीएफ ने जब्त किया पांच क्विंटल गांजा, दो तस्कर भी गिरफ्तार

बेगूसराय
बिहार एसटीएफ टीम को गांजा माफियाओं के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. बेगूसराय में एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर के गांजा की बड़ी खेप जब्त की है. जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के मुरली टोल प्लाजा के समीप गांजा से भरे एक ट्रक को पुलिस ने बरामद किया.

इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया. ट्रक में 193 पैकेट में तकरीबन 5 क्विंटल गांजा था जिसको ट्रक के नीचे छुपा कर ले जाया जा रहा था. जब्त गांजा की कीमत लाखों रुपये में आंकी जा रही है . गिरफ्तार तस्करों की पहचान पटना जिला के अथमलगोला थाना क्षेत्र के चंदा बख्तियारपुर गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह एवं वैशाली जिला के बिदुपुर निवासी राजकुमार राय के रूप में की गई है.

पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि वैशाली जिला के बिदुपुर निवासी कुंदन राय के यहां इस गांजा को पहुंचाना था और इसे उड़ीसा के बूढा बाबा, बड़ागार से किसी मुन्ना नाम के गांजा सप्लायर ने भेजा था. फिलहाल गिरफ्तार तस्करों को एसटीएफ अपने साथ लेकर पटना चली गई एवं पूछताछ में जुटी हुई है.