ऐक्ट्रेस सौम्या टंडन के घर में लगी आग, पोस्ट की तस्वीर

टेलिविजन के फेमस शो 'भाबीजी घर पर हैं' की पॉप्युलर ऐक्ट्रेस गोरी मेम यानी सौम्‍या टंडन के घर में आग लग गई। इस घटना की जानकारी खुद सौम्या ने ट्विटर के जरिए अपने फैन्स को दी है।

बता दें कि सौम्या ने आज सुबह ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने अपने घर की तस्वीर भी पोस्ट की है। घर के अंदर सब जलकर राख हुआ नजर आ रहा है। सौम्या ने यह तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मेरे घर में आग लग गई। इस घटना से जो सीख मिली है, उसमें पहली बात यह कि बेड के पास कभी भी मच्‍छर मारने वाले कॉयल जलाकर न सोएं और जब लिक्विड खत्म हो जाए तो उसे स्विच में लगाकर न रखे, दूसरी बात कि ध्यान रखें कि कभी भी प्लग का कनेक्शन लूज़ न हो और तीसरी बात कि अब आग बुझाने वाले उपकरण रखें और उन्‍हें चलाना भी सीखें।'

हालांकि, सौम्या के इस ट्वीट के बाद फैन्स उनके परिवार की सलामती को लेकर काफी परेशान दिखे और ऐक्ट्रेस ने अपने फैन्स को जवाब भी दिया है। सौम्या ने बताया कि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और घरवाले सभी ठीक है।