कच्चे तेल में तेजी के बीच पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं

नई दिल्ली
कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर आग लगी है, लेकिन भारत में लगातार दसवें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में शांति है। मंगलवार को पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए। नए रेट के मुताबिक तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में इंडियन ऑयल के पंप पर आज भी पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर है। यहां डीजल भी 89.87 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
जहां तक अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बात है तो इसकी कीमतें एक बार फिर बढ़ने लगी हैं। ब्रेंट क्रूड फिर से 74 डॉलर के पार चला गया है। अगर इस साल जनवरी से अभी तक कच्चे तेल के दाम की बात करें तो इसमें करीब 45 फीसदी क बढ़ोतरी हो चुकी है। अमेरिकी बाजार में सोमवार को ब्रेंट क्रूड 74.50 डॉलर प्रति बैरल और यूएस वेस्ट टैक्सास इंटरमीडियएट या डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 72.11 डॉलर पर बंद हुआ।