कमलनाथ आज 229 उम्मीदवारों के साथ करेंगे बैठक, नए पदाधिकारियों के कामों की होगी समीक्षा

कमलनाथ आज 229 उम्मीदवारों के साथ करेंगे बैठक, नए पदाधिकारियों के कामों की होगी समीक्षा

भोपाल
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की काउंटिंग से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बैठक बुलाई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भोपाल में कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों की बैठक आयोजित की है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि कमलनाथ द्वारा बुलाई गई इस बैठक में चुनाव के दौरान संगठन में नियुक्त किए गए सभी नए पदाधिकारियों के कामों की समीक्षा भी की जाएगी। समीक्षा बैठक को लेकर कांग्रेस उम्मीदवारों में हलचल है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस उम्मीदवारों से चुनाव जीतने की संभावना के साथ ही यह भी पूछा जाएगा की चुनाव के दौरान पार्टी के किन-किन नेताओं ने उनकी सक्रियता से मदद की।

बनाई गई है लिस्ट: बैठक से पहले एक लिस्ट भी बनाई गई है। ये लिस्ट उन नेताओं की है जिन्होंने भितरघात किया और विधानसभा चुनाव के दौरान सक्रिय भूमिका में नहीं थे। उनके कामों की समीक्षा के बाद कार्रवाई भी जा सकती है। वहीं, चुनाव के लिए नियुक्त किए गए नए पदाधिकारियों के कामों और उनकी सक्रियता की भी समीक्षा की जाएगी। कई कांग्रेसियों ने आरोप लगाया है कि ऐसे-ऐसे लोगों की नियुक्तियां कर दी गई हैं। जिन्हें उनके मोहल्ले में भी कोई नहीं पहचानता।


उम्मीदवारों की दी जाएगी जानकारी: सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में सभी 229 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों को कमलनाथ और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा मतगणना की बारीकियों की जानकारी देंगे। बैठक में बताया जाएगा कि जब पूरे प्रदेश से ईवीएम में गड़बड़ियों की शिकायतें लगातार आ रही हैं तो ऐसे में प्रत्याशियों को मतगणना के दौरान ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। साथ ही कांग्रेस द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त को दिए गए ज्ञापन के विशिष्ट और खास बिंदुओं के बारे में भी अवगत कराया जाएगा।

सरकार बनाने का किया दावा: कमलनाथ ने प्रदेश में सरकार बनाने का दावा किया है। उन्होंने शिवराज सरकार पर हमला करते हुए कहा, शिवराज जी कह रहे है कि भाजपा को चुनाव आयोग ने अमानवीय तरीके से प्रताड़ित किया उन्होंने चुनावी कार्य में लगे कर्मचारियों का ऐसा कहकर अपमान किया है व उनकी निष्पक्षता पर संदेह व्यक्त किया है उन्हें संवैधानिक संस्था पर प्रताड़ना के मामले स्पष्ट करना चाहिये और इस पर माफी माँगना चाहिये। कमलनाथ ने ये बयान शिवराज सिंह पर पलटवार करते हुए दिया है। शिवराज सिंह ने बुधवार को कैबिनेट मीटिंग के बाद कांग्रेस पर आरोप लगाया था।


क्या कहा था शिवराज सिंह ने: शिवराज सिंह चौहान ने कहा था, दुर्भाग्यपूर्ण है कि काँग्रेस संवैधानिक संस्थाओं की मर्यादा और निष्पक्षता पर संदेह कर रही है। ऐसा करते हुए हुए काँग्रेस सिद्ध कर रही है कि वे अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नहीं हैं। वे प्रशासन को दबाव में लाने का प्रयास कर रहे हैं। हमने कर्तव्यों की पूर्ति की है और लगातार करते रहेंगे। अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने के लिए चुनाव परिणाम का इंतज़ार करें, इतने स्वार्थी हम नहीं हो सकते।