कैबिनेट बैठक पर आयोग ने मांगा जवाब, EVM की शिकायत पहुंची दिल्ली

भोपाल
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद मचा ईवीएम बवाल अभी भी जारी है. एक ओर जहां कांग्रेस नेता ईवीएम की शिकायत को लेकर दिल्ली पहुंचे, वहीं जबलपुर हाईकोर्ट में कांग्रेस ने याचिका भी दायर कर दी है. वहीं दूसरी ओर बुधवार को होने जा रही शिवराज कैबिनेट की बैठक को लेकर सियासी घमासान मच गया है.
कांग्रेस ने कैबिनेट की बैठक के औचित्य पर सवाल उठाते हुए बीजेपी पर सवालों की बौछार कर दी है तो वहीं बीजेपी कांग्रेस को नियम कानूनों का पाठ पढ़ने की सलाह दे रही है. इन सबके बीच चुनाव आयोग ने साफ किया है कि कैबिनेट की बैठक के बारे में आयोग को अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. और उसने सरकार से जवाब मांगा है.