कमलनाथ के वायरल वीडियो पर कांग्रेस का आरोप, BJP कर रही 'डर्टी पालिटिक्स'
भोपाल
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. मुस्लिमों को रिझाने के कमलनाथ के वायरल वीडियो पर कांग्रेस ने बीजेपी पर डर्टी पालिटिक्स का आरोप लगाया है. कांग्रेस के मुताबिक वीडियों में कुछ भी गलत नही है. कमलनाथ हर वर्ग और समुदाय से मतदान की अपील कर रहे हैं और इसी क्रम में मुस्लिम समुदाय से मतदान की अपील की है.
कांग्रेस प्रवक्ता अभय दूबे ने आरोप लगाया कि बीजेपी इस मामले को तूल देकर दुष्प्रचार करने का काम कर रही है. जिसका जवाब प्रदेश की जनता 28 नवंबर को देगी. जबकि वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने आरोप लगाया कि कमलनाथ प्रदेश में दंगा फैलाने का प्रयास कर सकते हैं. बीजेपी ने कमलनाथ के मूवमेंट पर तत्काल रोक लगाकर उन्हें गिरफ़्तार करने की मांग की है. पार्टी चुनाव आयोग में इसकी शिकायत करेगी.
मध्य प्रदेश पीसीसी चीफ कमलनाथ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कमलनाथ कथित तौर पर मुस्लिम मतदाताओं और मतदान के प्रतिशत के बारे में बात कर रहे हैं. कमलनाथ इस वीडियो में कहते हुए दिख रहे हैं कि अगर मुस्लिम बूथों पर 90 फीसदी वोटिंग नहीं हुई तो कांग्रेस को बड़ा नुकसान हो सकता है.
वीडियो को देखकर लग रहा है कि वह मुस्लिम सुमदाय के लोगों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों का पोस्टमार्टम करना बहुत जरूरी है. पिछले चुनावों में मुस्लिम बूथ पर केवल 50 से 60 फीसदी ही वोटिंग हुई, इसलिए हमें सुनिश्चित करना होगा कि 90 फीसदी वोट क्यों नहीं पड़ रहे हैं.
बता दें कि यह पहला मौका नहीं जब कमलनाथ के बयान पर बवाल हुआ है. इससे पहले कमलनाथ ने कहा था कि महिलाओं को कोटा और सजावट के आधार पर टिकट नहीं दिया जाता. वहीं अधिकारियों को धमकाने वाला बयान भी कमलनाथ के लिए मुसीबत बना था.