पीईबी की उच्च एवं माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की तिथियों में वृद्धि

भोपाल
मध्यप्रदेश के प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने उच्च एवं माध्यमिक पात्रता परीक्षा की तारीखों में एक माह की वृद्धि की है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार पीईबी ने 29 दिसंबर से प्रस्तावित उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा और 19 जनवरी से प्रस्तावित माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की तारीखों में अपरिहार्य तकनीकी कारणों से क्रमश: एक माह की वृद्धि की गई है। इन परीक्षाओं की निश्चित समय सारणी आगामी दिनों में पीईबी की वेबसाईट के माध्यम से प्रदर्शित की जायेगी।