कलेक्टर ने जनदर्शन के दौरान सुनीं लोगों की समस्याएं

बेमेतरा
जिला कार्यालय बेमेतरा में जिले के दूर-दराज से पहंुचे लोगों की समस्याओं को सुनने, समझने और इसका निराकरण करने आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में आज लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जनदर्शन में 138 आवेदन प्राप्त हुए। लोगों ने बारी-बारी से अपनी समस्या संबंधी आवेदन कलेक्टर से समक्ष प्रस्तुत किए। कलेक्टर महादेव कावरे ने लोगों की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुनी। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को लोगांे द्वारा उनकों प्रस्तुत आवेदन से वाकिफ कराते हुए निराकरण हेतु निर्देशित किया।

कलेक्टर जनदर्शन में सर्पदंश से मृत होने पर आर.बी.सी. 6-4 के तहत आर्थिक सहायता राशि दिलाये जाने, अनुकम्पा नियुक्ति, फसल की मुआवजा राशि दिलाने, स्कूलों में मध्यान्ह भोजन संचालन करने, पानी निकासी हेतु पाईप, पुलिया लगाने, ट्रांसफार्मर बदलने, स्कूलों में शिक्षक नियुक्त करने, शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटाने, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, जाति प्रमाण पत्र बनवाने सहित ग्रामीणों की अन्य समस्याओं से संबंधित 138 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत के सी.ई.ओ. सच्चिदानंद आलोक, अपर कलेक्टर एस. आर. महिलांग, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा डी.एन. कश्यप, साजा- यू.एस. साहू सहित समस्त विभाग के अधिकारी तथा जिले के दूर-दराज से आये ग्रामीणजन उपस्थित थे।