कश्मीर के हालात से परेशान हुए इरफान पठान, बताई क्रिकेट करियर की बड़ी चुनौती

नई दिल्ली
जम्मू कश्मीर के खिलाड़ी कम सह मेंटोर इरफान पठान ने कहा कि वह अपने लंबे क्रिकेट करियर की सबसे अलग चुनौती से निपट रहे हैं। राज्य में संचार के साधन ठप होने के बावजूद टीम को आगामी घरेलू सत्र के लिए तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ (जेकेसीए) ने स्थानीय टीवी चैनलों पर विज्ञापन देकर घाटी के अपने खिलाड़ियों से संपर्क साधा। पठान ने कहा,‘हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती है कि हम कश्मीर और इसके जिलों में खिलाड़ियों से संपर्क नहीं साध पा रहे हैं। हम जम्मू के खिलाड़ियों से संपर्क में हैं। कश्मीर में मौजूदा हालत के कारण फिटनेस शिविर में टीम को जो फायदा मिला था, वह बेकार हो गया है।’
बता दें कि पिछले 23 दिनों से जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटने और केंद्र शासित बनाए जाने के बाद से सावधानी बरतते हुए संचार माध्यमों को बंद रखा गया है।