कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल से सांसद अधीर रंजन चौधरी को चुना लोकसभा का नेता

नई दिल्ली
17वीं लोकसभा का सत्र शुरू होने से पहले आखिरकार यह साफ हो गया है कि लोकसभा में कांग्रेस का नेता कौन होगा। पार्टी ने पश्चिम बंगाल से सीनियर सांसद अधीर रंजन चौधरी को अपना नेता चुना है। खुद अधीर ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यह जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया था। इसके बाद कांग्रेस किसी चेहरे को खोज रही थी और अब उनकी तलाश इस वरिष्ठ नेता पर जाकर रुकी है।
बता दें कि अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को ही बाकी सदस्यों के साथ संसद सदस्य के रूप में शपथ ली थी। इसके बाद अधीर ने मीडिया को बताया कि कांग्रेस ने उन्हें लोकसभा के नेता की जिम्मेदारी सौंपी है। वह बोले, 'कांग्रेस ने मुझे जिम्मेदारी सौंपी है। मुझे सबसे आगे खड़े रहने को कहा है। मैंने भी हामी भर दी। हम पैदल सिपाही जैसे हैं और पैदल सिपाही आगे रहते हैं। मैं उसी तरह लड़ूंगा।'
बता दें कि इस पद से लिए अधीर रंजन चौधरी का नाम पहले से चल रहा था। उनके नाम के अलावा केरल से सांसद के सुरेश पर भी चर्चा थी। वह केरल की कांग्रेस यूनिट के वर्किंग प्रेजिडेंट हैं। दोनों ने संसद सत्र से पहले लोकसभा की सर्वदलीय बैठक में पार्टी की नुमाइंदगी की थी।