कांग्रेस नेताओं ने रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में बांटे पर्चे

जबलपुर
 मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सौरभ नाटी शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को रेलवे स्टेशन जबलपुर में जन जागरण अभियान चलाया गया। इस दौरान प्लेटफॉर्म से लेकर ट्रेनों के अंदर जागृति फैलाई गई। मामला रेलवे प्रशासन के उस मनमाने फरमान के विरोध का है, जिसके तहत 15 जुलाई से एक अनुचित परम्परा शुरू कर दी गई है। इसके तहत एसी कोच में कार्य करने वाले अटेंडेंट को ही बेडरोल सप्लाई के साथ-साथ कोच के टॉयलेट की भी साफ-सफाई करने और खाद्य-सामग्री का वितरण करने की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

इस फरमान के खिलाफ पूर्व में कांग्रेस नेताओं ने एसी कोच अटेंडेंट्स के साथ मिलकर डीआरएम कार्यालय का घेराव किया था। इसके बावजूद डीआरएम ने अपना फरमान बदला नहीं। लिहाजा, नए सिरे से अभियान शुरू कर दिया गया। दोपहर 2.30 बजे सौरभ नाटी शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस नेता रेलवे स्टेशन पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

जबलपुर से दिल्ली की तरफ जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस में मनमानी व्यवस्था के खिलाफ जागृति फैलाई गई। साथ ही संकल्प लिया गया कि जबलपुर से छूटने वाली प्रत्येक ट्रेन में इसी तरह जागृति फैलाई जाएगी। प्रदर्शन के दौरान दिनेश यादव, चमन श्रीवास्तव, गीता शरत तिवारी, वकील अंसारी, ताहिर अली, मनोज सेठ, सुशीला कनौजिया, आरिफ बेग, मुन्ना सोनी, नैन सिंह, निर्मल जैन, पंकज अग्रहरि, टीकाराम कोष्टा, मोहित मनाना, नीरज पटैल सहित अन्य शामिल रहे।