कांग्रेसियों ने की पेट्रोल पंप में तोड़फोड़, पुलिस से झड़प, एक कार्यकर्ता घायल

उज्जैन
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत पर केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने आज सोमवार को 'भारत बंद' बुलाया है। कांग्रेस ने  दावा किया है कि इस बंद को 21 विपक्षी दलों और कई व्यापार संगठनों ने बंद का समर्थन हासिल है हालांकि कुछ पार्टियां इसके विरोध में भी हैं। इसी बीच बंद के दौरान देश भर से अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही हैं। बिहार में कई जगह हिंसक  प्रदर्शन हो रहे है, कई जगह आगजनी भी हुई है और इसके अलावा ट्रेनों को भी रोका गया है।जबकी कांग्रेस द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से बंद का ऐलान किया गया था। वही मध्यप्रदेश के उज्जैन में भी बंद का व्यापक असर देखने को मिला है, यहां चिमनगंज मंडी के सामने पेट्रोल पंप पर कांग्रेसियों द्वारा तोड़फोड़ की गई।साथ ही नोजल निकाल कर फेंक दिया।हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उन्हें रोका तो दोनों के बीच जमकर झूमाझटकी होने लगी। इस दौरान कांग्रेस का एक कार्यकर्ता घायल हो गया।वही सागर में भी पुलिस और कांग्रसियों की झड़प हुई है।

इसके साथ ही शहर  के कई चौराहों पर काली पट्टी और काले कपड़े पहनकर कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे है और प्रदर्शन कर रहे है।हालांकि पुलिस चौकन्नी हो गई है, सुरक्षा व्यवस्था को और भी पुख्ता कर दिया गया है, चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।डॉयल 100  के वाहन शहरभर के घूम कर जायजा ले रहे है। बता दे कि रविवार को ही पंप एसोसिएशन अध्यक्ष अजस सिंह ने बंद को समर्थन देने से इंकार कर दिया था। उनका कहना था कि कांग्रेस के पेट्रोल/डीज़ल की मूल्य वृद्धि को लेकर किये जा रहे बंद में प्रदेश के सारे पेट्रोल पंप खुले रहेंगे।एसोसिएशन इसमे कोई समर्थन नही देगा।