कार्यक्रम में जनसुनवाई में 140 से अधिक आवेदनों पर हुई सुनवाई
दमोह
कलेक्टर डॉ. जे विजय कुमार ने दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों की सुनवाई की। इस मौके पर एडीशनल कलेक्टर आनंद कोपरिहा और डिप्टी कलेक्टर भारती मिश्रा ने सहभागिता निभाई।
कलेक्टर डॉ. जे विजय कुमार ने आज 10 प्रमुख आवेदनों को जिला अधिकारियों को भेजते हुए कहा कि इस सप्ताह की साप्ताहिक समय सीमा बैठक में वस्तुस्थिति से उन्हें अवगत कराया जायें। जन सुनवाई में 140 से अधिक आवेदनों पर हुई सुनवाई। कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा है कि समय-सीमा में इन प्रकरणों का निराकरण किया जायें।

bhavtarini.com@gmail.com

