‘कुंडली भाग्य‘ की पहली वर्षगांठ पर इमोशनल हुए धीरज-मनित और श्रद्धा-अंजुम
ज़ी टीवी के शो ‘कुंडली भाग्य‘ ने अपनी दिलचस्प कहानी और जाने पहचाने-से किरदारों के जरिए बीते एक साल में दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है। इस समय यह शो भारतीय टेलीविजन का सबसे पसंदीदा और सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया है। ‘कुंडली भाग्य‘ जुलाई 2017 में ज़ी टीवी पर शुरू हुआ था और तब से ही इसके बड़ी संख्या में प्रशंसक बन गए थे। हाल ही में इस शो ने एक साल पूरे किए हैं। गौरतलब है कि इतने कम समय में न सिर्फ यह शो बेहद पॉपुलर हुआ है बल्कि यह तमाम हिंदी मनोरंजन चैनलों के बीच लगातार टॉप पर बना हुआ है। इससे पता चलता है कि इसके दर्शकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शो के सफलतापूर्वक एक साल पूरे करने पर इसके कलाकारों ने कुछ पुरानी यादें को ताजा कीं, साथ ही अपनी खुशियों और अपनी उपलब्धियों के पल शेयर किए।
इस शो में करण की भूमिका निभा रहे धीरज धूपर कहते हैं, ‘‘सच कहूं तो मेरे लिए यह सबसे बेहतरीन शोज़ में से एक है। बीते एक साल में मुझे अपने प्रशंसकों और इंडस्ट्री के लोगों से ढेर सारा प्यार और तारीफें मिली हैं। यह देखकर बहुत अच्छा लगता है कि फैन्स इस शो को बहुत पसंद कर रहे हैं और हमें हर हफ्ते लगातार देख रहे हैं। ‘कुंडली भाग्य‘ ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली है और मैं इस परिवार का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित महसूस कर रहा हूं।‘‘
इस शो में प्रीता की भूमिका निभा रहीं श्रद्धा आर्य कहती हैं, ‘‘कुंडली भाग्य के साथ मेरा एक साल बहुत शानदार रहा। हमने हाल ही में इसका जश्न मनाया, जहां इंडस्ट्री के मेरे सारे दोस्त हमारी इस खुशी में शामिल हुए और हमें बधाइयां दीं। हमारे लिए यह एक यादगार पल है और हम आगे भी हर एपिसोड में अपने बेहतरीन काम के साथ अपने दर्शकों का मनोरंजन करते रहेंगे। सोशल मीडिया नेटवर्क पर भी बहुत-से फैन्स ने मुझसे संपर्क किया और अपने कमेंट और बधाइयों से शो के प्रति अपना प्यार जताया।‘‘
‘कुंडली भाग्य‘ में सृष्टि की भूमिका निभा रहीं अंजुम फकीह कहती हैं, ‘‘मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है कि हमने एक साल पूरा कर लिया है। मुझे यह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है कि हमारा शो बहुत सफल रहा और मुझे इसका हिस्सा बनकर बेहद खुशी हो रही है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह शो भारतीय टेलीविजन पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन जाएगा। इतना शानदार शो बनाने और हमें इस शो का हिस्सा बनाने के लिए मैं इसकी टीम को धन्यवाद देती हूं। हालांकि हमने सेट पर किसी तरह की कोई जश्न की योजना नहीं बनाई थी। बस, हमने यूं ही एक गेट टुगेदर कर लिया था, जहां सारी लेडीज़ - श्रद्धा, रूही और मैंने, क्रू मेंबर्स के साथ मिलकर इस कामयाबी का जश्न मनाया। उस शाम हमने एक दूसरे के साथ शानदार वक्त गुजारा और हमें ऐसे ही और जश्न का इंतजार है।‘‘
इस शो में ऋषभ की भूमिका निभा रहे मनित जौरा कहते हैं, ‘‘कुंडली भाग्य वाकई एक मील का पत्थर है। इसने ना सिर्फ कम समय में दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया बल्कि अब यह पॉपुलैरिटी चार्ट में लगातार ऊपर चढ़ रहा है। हमारे फैन्स और दर्शकों के बिना यह सब कभी मुमकिन नहीं हो पाता। हम सभी के लिए यह एक गर्व का पल है। हम लगातार इसमें अपना बेहतरीन प्रयास करते रहेंगे और हमें उम्मीद है कि दर्शक भी इस शो को अगले मुकाम पर ले जाने के लिए हमें सहयोग देंगे।‘‘
आने वाले हफ्ते में दर्शकों को इस शो में बहुत सारा ड्रामा, रोमांच और इमोशन देखने को मिलेगा, जहां इस कहानी में कई नाटकीय मोड़ आएंगे। करण (धीरज धूपर) और प्रीता (श्रद्धा आर्य) सारे परिवार के सामने पृथ्वी (संजय गंगनानी) और शर्लिन (रूही चतुर्वेदी) का पर्दाफाश करने का प्रयास करेंगे।
इस शो के बारे में ज्यादा जानने के लिए देखिए ‘कुंडली भाग्य‘, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 9:30 बजे सिर्फ ज़ी टीवी पर।