कुत्ते के चक्कर में आपस में भिड़े पड़ोसी, जमकर चला लाठी-डंडा

कुत्ते के चक्कर में आपस में भिड़े पड़ोसी, जमकर चला लाठी-डंडा

बिलासपुर
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रतनपुर में एक कुत्ते के चक्कर में दो पड़ोसियों के बीच जमकर विवाद हुआ. इस विवाद में लाठी डंडे भी चले और खूब मारपीट हुई. मामला पुलिस थाने तक पहुंचा और दोनों पक्षों के खिलाफ अपराध भी दर्ज कर लिया गया है. एक पक्ष को हत्या के प्रयास में दूसरे को मारपीट में आरोपी बनाया गया है. पूरा मामला रतनपुर थाना क्षेत्र के दुलहरा तालाब के पास का है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रानीगांव निवासी रामकुमार धीवर वर्तमान में रतनपुर में दुलहरा तालाब के पास मकान बनाकर अपनी पत्नी मीना धीवर के साथ रहता है. 17 जून की शाम को उसका पालतू कुत्ता बाहर बैठा था. रामकुमार उसे गालियां दे रहा था. इसी समय पड़ोसी तीरथराम वहां पहुंचा और पड़ोसी रामकुमार को गाली देते सुना तो उसे लगा रामकुमार उसे ही गालियां दे रहा है.

खुद को गाली देने की गलतफहमी में तीरथराम ने रामकुमार से भिड़ गया. पहले गाली गलौच से शुरू हुआ मामला धीरे धीरे मारपीट में बदल गया. रात को किसी तरह दोनों के बीच झगड़ा खत्म हो गया. इसके बाद 18 जून की सुबह दोनों फिर से भिड़ गए. तीरथराम उसी बात को लेकर राजकुमार लहरे के साथ डंडा एवं फरसा लेकर आ गया और गाली गलौज करने लगा.

राजकुमार घर से बाहर निकला तो तीरथराम व राजकुमार फरसा व डंडा से मारना शुरू कर दिया. उसकी पत्नी मीना, बेटी सुनीता व दामाद मणीशंकर पहुंचे तो दोनों ने उनसे भी मारपीट की. इससे 6 लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में रामकुमार की रिपोर्ट पर तीरथ राम व राजकुमार के खिलाफ हत्या के प्रयास का जुर्म दर्ज किया गया है. दूसरे पक्ष में तीरथ राम लहरे प्रार्थी है. उसकी रिपोर्ट पर रामकुमार धीवर उसकी पत्नी मीना बाई, बेटी सुनीता एवं दामाद मणीशंकर को पुलिस ने आरोपी बनाया है. इनके खिलाफ मारपीट की धाराएं लगाई गई है.