कुर्बानी के लिए लाई गई 8 बकरियां और सुरक्षाकर्मी की संदिग्ध मौत

नई दिल्ली
बकरीद के मौक पर कुर्बानी के लिए लाई गई बकरियों और उनकी सुरक्षा में रखे गए एक सुरक्षाकर्मी की रविवार रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। घटना सरिता विहार थाना इलाके में स्थित एक बहुमंजिला इमारत की है। जहां घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक गार्ड के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और बाद में उसे उसके परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस मामले में आईपीसी की धारा 289, 337 और 304ए के तहत केस दर्ज कर जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक सुरक्षाकर्मी 19 वर्षीय हेमंत कुंटल अपने परिवार के साथ मदनपुर खादर के हड्डू मोहल्ला स्थित मकान संख्या-262 में रहता था। हेमंत कुंटल एक निजी कम्पनी के लिए सुरक्षाकर्मी का काम करता था और उसे बकरीद पर कुर्बानी के लिए खरीदी गई बकरियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।