केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को AIIMS से छुट्टी मिली, सांस लेने में हो रही थी दिक्कत
नई दिल्ली
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को गुरुवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से छुट्टी दे दी गई। उन्हें श्वसन नली में दिक्कत के चलते एम्स में भर्ती कराया गया था। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक उन्हें बुधवार को आईसीयू में भेज दिया गया था। केंद्रीय कानून मंत्री को सोमवार को फेफड़ा चिकित्सा विभाग में भर्ती कराया गया था।
वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की सेहत भी अब ठीक है और उन्हें एक या दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। पार्टी ने यह जानकारी दी। शाह को स्वाइन फ्लू के इलाज के लिए बुधवार को एम्स में भर्ती कराया गया था। शाह ने खुद ट्वीट कर बुधवार को अपने बीमार होने के बारे में लोगों को सूचना दी थी।
दूसरी तरफ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) रामलाल की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, शुरुआती जानकारी के मुताबिक उन्हें काफी तेज बुखार की शिकायत थी। उनका नोएडा के कैलाश अस्पताल में इलाज चल रही है।