बीजेपी के पिटारे से महिलाओं के लिए निकले ये वादे...

भोपाल
महिला विरोधी अपराध में मध्य प्रदेश नंबर 1 है. जाहिर है ये शिवराज सरकार के लिए एक बड़ा सवाल है. इसी को ध्यान में रखते हुए बीजेपी इस बार महिलाओं के लिए नारी शक्ति संकल्प नाम से अलग मेनिफेस्टो लेकर आयी है. इसमें छात्राओं से लेकर महिलाओं तक की बेहतरी के वादे किए गए हैं.
महिलाओं से वादा
- छात्राओं को कॉलेज जाने के लिए स्कूटी देने का ऐलान
- महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए शक्ति स्वरूपा कार्यबल योजना की शुरुआत करने का ऐलान
- महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए राज्यव्यापी फीमेल एक्सेस टू जस्टिस योजना बनाने का ऐलान
- निसंतान महिलाओं के ivf के जरिए गर्भधारण के खर्च का 100 फीसदी भुगतान
- महिला अपराध रोकने के लिए महिला अपराध शाखा को मजबूत करने का ऐलान
- अकेली माताओं के बच्चों की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता के लिए विशेष सहायता निधि
- राशन की दुकानों में महिलाओं का अलग से काउंटर
- यात्री और शहरी बसों में महिलाओं को छूट 60 साल से अधिक महिलाओं को निशुल्क यात्रा
- महिला भूमि धारकों को आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खातों में दी जाएगी
- जननी एक्सप्रेस की संख्या 2 गुनी करेंगे
- गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण के लिए आशा कर्मचारियों को स्मार्टफोन
- यौन अत्याचार के मामलों में प्रमाण संग्रहण के लिए सभी पुलिस थानों में फॉरेंसिक परीक्षण के लिए रेप किट
- 1500 नई महिला दुग्ध सहकारी समितियों के साथ 2000 नई समितियों की स्थापना
- महिलाओं के लिए कंप्यूटर आधारित एसटीईएम शिक्षा को बढ़ावा