कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा ऐलान- नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
इंदौर
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने लोकसभा चुनाव ना लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि इंदौर की जनता,कार्यकर्ता व देशभर के शुभचिंतकों की इच्छा है कि मैं लोकसभा चुनाव लड़ूं, पर हमसभी की प्राथमिकता समर्थ और समृद्ध भारत के लिए नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनाना है. पश्चिम बंगाल की जनता मोदी जी के साथ खड़ी है, मेरा बंगाल रहना कर्तव्य है,अतः मैंने चुनाव न लड़ने का निर्णय लिया है.
विजयवर्गीय ने आगे लिखा आशा है कि आप भी देशहित एवं पार्टीहित के मेरे निर्णय से सहमत होंगे और पार्टी जिन्हें भी प्रत्याशी बनाएगी उनकी जीत के लिए जी जान से जुट जाएंगे. मेरी न सिर्फ इंदौर बल्कि पूरे देश के मतदाताओं से विनती है कि NDA जैसी मजबूत सरकार एवं मोदीजी जैसे मजबूत PM के लिए मतदान करें.
दरअसल, इंदौर सीट से सांसद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के चुनाव ना लड़ने के ऐलान के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि यहां से बीजेपी दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय को खड़ा कर सकती है. हालांकि कैलाश के अलावा और भी कई नामों पर चर्चा थी. बीजेपी ने अभी इंदौर सहित एमपी की कुल पांच सीटों पर प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है.
उधर इंदौर से कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. लंबे समय के इंतजार के बाद कांग्रेस ने पंकज संघवी को अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने एमपी की सभी 29 सीटों पर अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है.

bhavtarini.com@gmail.com 
