खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से 6 फ्लाइटों का बदला गया रूट

खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से 6 फ्लाइटों का बदला गया रूट

 
नई दिल्ली

खराब मौसम के चलते दिल्ली हवाईअड्डे से सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर 12 बजे के बीच छह विमानों का मार्ग परिर्वितत किया गया। हवाईअड्डा अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के चलते जयपुर की ओर चार विमानों का और लखनऊ की ओर दो विमानों का मार्ग परिर्वितत किया है।

उन्होंने बताया जयपुर की ओर मार्ग परिर्वितत किए गए विमानों में एयर अस्ताना, जेट एयरवेज, इंडिगो और गोएयर के विमान शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि विस्तारा के एक विमान का और इंडिगो के एक विमान का लखनऊ की ओर मार्ग परिर्वितत किया गया है।