गंगा की तरह नर्मदा की भी होगी सफाई, मार्च तक देना है प्लान

गंगा की तरह नर्मदा की भी होगी सफाई, मार्च तक देना है प्लान

भोपाल
गंगा की तर्ज पर नर्मदा नदी को भी साफ-सुथरा और नया जीवन दिया जाएगा. देश के विशेषज्ञों ने इस पर विचार शुरू कर दिया है. फिलहाल सुझाव और प्रस्ताव केंद्र को भेजे जा रहे हैं. अगर सब ठीक रहा तो जल्द ही काम भी शुरू हो जाएगा.

13 नदियों का प्लान- केंन्द्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने देश की 13 नदियों को नया जीवन देने का प्लान तैयार किया है. नर्मदा उनमें से एक है. नर्मदा को स्वच्छ बनाने के लिए जबलपुर में आज बैठक हुई. इसमें केंद्र सरकार के साथ कई संस्थानों के अधिकारी और विशेषज्ञ शामिल हुए. सबने अपने-अपने सुझाव रखे. अब इनके आधार पर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जाएगी. उसे केंद्र को भेजा जाएगा.

 

मार्च 2020 तक भेजना है रिपोर्ट- अमरकंटक में जहां से निकली है वहां से लेकर जहां खंभात की खाड़ी में जहां गिरती है वहां तक उसे साफ करने का प्लान है. इस पूरे प्रोजेक्ट में कितना खर्च आएगा अभी इसका अनुमान नहीं लगाया गया है. मार्च 2020 तक पर्यावरण मंत्रालय को अंतिम रिपोर्ट सौंपना है.

नर्मदा सिर्फ प्रदेश की जीवन रेखा नही बल्कि गुजरात के साथ साथ पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र और राजस्थान को भी इसका लाभ मिलता है. लेकिन नर्मदा में लगातार हो रहा प्रदूषण, मनुष्य और जीव जन्तु सबको नुक़सान पहुंचा रहा है.