गणेश चतुर्थी पर ऐसे सजाएं घर

गणेश चतुर्थी पर ऐसे सजाएं घर


एक बार फिर साल का वह समय आ गया है जब विघ्नहर्ता भगवान गणेश 11 दिनों के लिए हमारे घरों में विराजमान होने के लिए आ रहे हैं। 2 सितंबर को गणेश चतुर्थी है और इस दिन भगवान गणेश की स्थापना होगी। भले ही महाराष्ट्र में गणेशोत्सव को लेकर तैयारियां और धूम ज्यादा रहती हो लेकिन देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। बड़ी संख्या में लोग भगवान गणेश की मूर्ति को घर लाते हैं और अपनी श्रद्धा अनुसार उनकी पूजा अर्चना करते हैं।

ऐसे करें पूजा घर की सजावट
ऐसे में अगर आप भी इस बार गणपति को घर लाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो गणपति के घर आने से पहले आपको कुछ खास तैयारियां करनी होगी। इसमें सबसे अहम है पूजा घर की सजावट। जी हां, आप गणपति की स्थापना जहां करने वाले हैं उस जगह की सजावट कैसे करनी है, इसके लिए हम आपको बता रहे हैं कुछ बेहतरीन आइडियाज के बारे में...

पौधों से सजाएं
भगवान गणेश की मूर्ति जहां आप बीच में रखने वाले हैं उसके आसपास के हिस्से को आप खूबसूरत पौधों से सजा सकते हैं। इन दिनों बैंबू प्लांट्स काफी ट्रेंड में हैं। आप चाहें तो खूबसूरत और बड़े-बड़े बैंबू प्लांट्स के जरिए गणपति की सजावट कर सकते हैं। इसके अलावा घर में जिन इंडोर प्लांट्स को आप ड्रॉइंग रूम में सजावट के तौर पर इस्तेमाल करते हैं उसके जरिए भी आप गणेश चतुर्थी के मौके पर पूजा घर की सजावट कर सकते हैं। यह गणपति का स्वागत करने का पूरी तरह से ईको-फ्रेंडली तरीका है।


फूलों से सजाएं
भगवान की पूजा में तो फूलों का इस्तेमाल होता ही है लेकिन अगर आप चाहें तो गणपति के स्वागत के लिए पूरे पूजा घर को फूलों से सजा सकते हैं। इसके लिए आप ऐसे फूलों का चुनाव करें जो बहुत जल्दी मुर्झा न जाएं। ऐसे फूल जो कम से कम 2-3 दिन तक ताजे दिखते हों, ऐसे रंग-बिरंगे फूलों के जरिए भी आप भगवान गणेश का सिंहासन और आसपास की सजावट कर सकते हैं।

न्यूजपेपर या कलरफुल पेपर से सजाएं
अगर थोड़ी बहुत क्रिएटिविटी में आपका इंट्रेस्ट है तो आप घर में पड़े पुराने न्यूजपेपर्स के जरिए भी भगवान गणेश के स्वागत के लिए सजावट की तैयारियां कर सकते हैं। इसके लिए आपको पेपर से अलग-अलग डिजाइन्स बनाने हैं ताकि गणपति जहां विराजमान होंगे, उनके सिंहासन और आसपास के हिस्से को आप अपनी कलाकारी के जरिए अच्छी तरह से सजा सकें। अगर आप न्यूजपेपर से सजाना नहीं चाहते तो उसकी जगह आप कलरफुल पेपर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। उससे भी आप एक से बढ़कर एक डिजाइन्स बनाकर पूजा घर को सजा सकते हैं।


दुपट्टे या स्कार्फ से सजाएं
आप चाहें तो भगवान गणेश के सिंहासन और आसपास के हिस्से को सजाने के लिए रंग-बिरंगे दुपट्टे और स्कार्फ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इन दुपट्टों को सीधा लटकाने के साथ ही आप चाहें तो इनसे अलग-अलग डिजाइन बनाकर भी इन्हें हैंग कर सकते हैं। ये भी सजावट का एक बेहद आसान लेकिन बेहतरीन तरीका है।

रंग-बिरंगी रंगोली बनाएं
गणपति के स्वागत में सिर्फ दीवारों और दरवाजों को ही नहीं बल्कि जमीन को भी नया लुक दें। आप चाहें तो जमीन पर थोड़ी सी कलाकारी दिखाकर एक से बढ़कर रंगोली डिजाइन बना सकती हैं और इसके जरिए भी आप पूजा घर को सजा सकती हैं।