गांधी परिवार में पैदा न होते तो कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भी न बनते राहुल- रविशंकर

जयपुर
राजस्थान में मतदान से पहले पंचायत आजतक का आयोजन किया गया, जिसमें दोनों प्रमुख दलों कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से तमाम मुद्दों और भविष्य की योजनाओं पर सवाल किए गए. साथ ही राज्य में किसकी सरकार, किन आधार पर बनने जा रही है, ये सभी सवाल किए गए और देश के तमाम अहम मुद्दों पर भी बात की गई. इसी कड़ी में केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आजतक के सवालों का सामना किया.
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मोदी लहर पर कहा कि लहर को नापने और परखने का काम मीडिया का है, लेकिन अगर आज भारत दुनिया की ताकतवर राष्ट्र बना है, आईएमएफ और वर्ल्ड बैंक के अनुसार अर्थव्यवस्था तरक्की कर रही है, मोदी जी के नेतृत्व में भारत का सम्मान बढ़ा है.
राहुल न बन पाते जिलाध्यक्ष
रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस देश की बहुत पुरानी पार्टी है, जिसकी कमान जवाहरलाल नेहरू, मौलाना आजाद और इंदिरा गांधी जैसे हाथों में रही. लेकिन राहुल अगर गांधी परिवार में पैदा नहीं हुए होते तो वे कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भी नहीं होते.
दरअसल, कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विलास मुत्तेमवार ने राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि आपके (मोदी के) पीएम बनने से पहले आपको जानता कौन था? अब भी आपके पिता का नाम कोई नहीं जानता, लेकिन हर कोई (कांग्रेस अध्यक्ष) राहुल गांधी के पिता का नाम जानता है.
इस बयान को आधार बनाते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बीजेपी में एक छोटा सा व्यक्ति भी ऊंचाई तक पहुंच सकता है और इस बात पर हमें गर्व है. इसके अलावा रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी कभी शिव भक्त बन जाते हैं तो कभी कौल ब्राह्मण बनकर खड़े हो जाते हैं. ये कौन सी राजनीति कांग्रेस के अध्यक्ष कर रहे हैं कि उन्हें घूम-घूमकर अपनी जाति बताने की जरूरत पड़ रही है.