गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने दौरे की शुरूआत खजराना गणेश मंदिर दर्शन से की

इंदौर
गृह मंत्री तथा इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर के दो दिवसीय दौरे की शुरूआत खजराना गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ की। डॉ. मिश्रा प्रभारी मंत्री बनने के बाद इंदौर के दौरे पर पहली बार पहुँचे हैं। रेसीडेंसी कोठी में जल-संसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट ने डॉ. मिश्रा का पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर विधायक महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला तथा आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक जीतू जिराती, गौरव रणदिवे, आईजी हरिनारायणचारी मिश्र, कलेक्टर मनीष सिंह और जन-प्रतिनिधिगण मौजूद थे। डॉ. मिश्रा दो दिवसीय दौरे में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक लेंगे। कोविड-19 की रोकथाम संबंधी तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे। डॉ. मिश्रा इंदौर के वरिष्ठ जन-प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे।