चुनाव आयोग का परिवहन प्लान, देखिए कैसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग ने चुनाव को संपन्न कराने के लिए परिवहन प्लान बनाया है. इस प्लान के तहत परिवहन से जुड़े तमाम वाहनों की व्यवस्था की जा रही है. सभी कलेक्टरों ने अधिग्रहण के आदेश जारी कर दिए हैं. ये सब इसलिए किया जा रहा है कि ताकी चुनाव से जुड़ी तमाम परिवहन की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाया जा सके.
चुनाव को संपन्न कराने के लिए बड़ी संख्या में वाहनों की जरूरत है. इस जरूरत को पूरा करने के लिए आयोग ने परिवहन प्लान से सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को अवगत करा दिया है. निर्वाचन पदाधिकारियों यानि कलेक्टरों ने अपने-अपने जिलों में वाहनों के अधिग्रहण को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं.
इस आदेश के तहत आरटीओ कार्यालय ट्रांसपोर्ट, ट्रेवर्ल्स, शैक्षणिक संस्थाओं समेत दूसरी एजेंसियों से वाहनों का अधिग्रहण कर रहा है. मतदान से दो दिन पहले यानि 26 नवंबर को सभी वाहन उपलब्ध कराना है. वाहनों में बस, कार, मैजिक समेत दूसरी छोटे-बड़े सवारी वाहन शामिल है.
- जिला वाहन संख्या
- भोपाल 1100
- इंदौर 1200
- जबलपुर 1100
- ग्वालियर 1000
- बालाघाट 500
- भिंड 300
- रायसेन 300
- राजगढ़ 300
- छोटे जिलों में 250-400
- कुल वाहन - 18500
चुनाव की परिवहन व्यवस्था में छोटे जिलों में 14 हजार 100 और बड़े जिलों में 4 हजार 400 छोटे-बड़े सवारी वाहनों को लगाया जा रहा है. यदि अधिग्रहण के तहत वाहनों को समय पर नहीं देने पर मोटर मालिक पर एफआईआर दर्ज करने का प्रावधान भी है.