मतगणना से पहले पुनिया आज लेंगे कांग्रेस पदाधिकारियों की जरूरी बैठक
रायपुर
रविवार देर शाम रायपुर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया मतगणना के नतीजे आने से पहले कांग्रेस पदाधिकारियों की जरूरी बैठक लेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 12 बजे के बाद पुनिया रायपुर में कांग्रेस पदाधिकारियों की जरूरी बैठक लेंगे। इस बैठक में प्रभारी पुनिया द्वारा दमतगणना को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस कंट्रोल रूम के माध्यम से पुनिया सभी उम्मीदवारों से संपर्क में रहेंगे।मतगणना यानी 11 दिसंबर को भी उनकी पैनी नजर बनी रहेगी बता दें कि नतीजों से पहले कांग्रेस 52 सीट जीतने का दावा कर चुकी है।