रायपुर से जगदलपुर चलने वाली फ्लाइट बंद, पीएम मोदी ने की थी शुरुआत

रायपुर 
छत्तीसगढ़ में बीते जून महीने से शुरू हुई रायपुर से जगदलपुर घरेलु विमान सेवा बंद कर दी गई है. एयरपोर्ट अथारिटी ने एयर ओडिशा के साथ हुए अनुबंध को रद्द कर दिया है. दोनों के बीच हुए समझौते के तहत निर्धारित अवधि में 70 प्रतिशत उड़ानों का संचालन नहीं किया गया. रायपुर से जगदलपुर में विमान सेवा बंद करने के पीछे यही कारण बताया जा रहा है. अनुबंध का पालन नहीं करने के कारण एयरपोर्ट अथारिटी ने फिलहाल रायपुर-जगदलपुर विमान सेवा बंद कर दी है.

बता दें कि ओडिशा एविएशन के साथ समझौता खत्म होने से रायपुर से जगदलपुर के लिए अब कोई फ्लाइट तब तक नहीं मिलेगी. एयरपोर्ट अथारिटी द्वारा किसी अन्य एयरलाइंस से इस रूट के लिए नया अनुबंध करने के बाद ही ये सेवा शुरू की जा सकती है. ओडिशा एविएशन प्राइवेट लिमिटेड को समझौते के तहत लगातार तीन महीने के लिए या छह महीने के भीतर चार महीने तक 70% उड़ानों का संचालन करना था.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सेक्टर में एयर ओडिशा की फ्लाइट सेवा आरसीएस रूट पर इसी साल 14 जून से शुरू की गई थी. 14 जून को भिलाई प्रवास पर आए पीएम नरेन्द्र मोदी ने इस सेवा का शुभारंभ किया था. इसके बाद 15 जून से आम लोगों के लिए ये सेवा शुरू कर दी गई थी. जून से अब तक कई बार तकनीकी कारणों का हवाला देकर सेवा बंद रही. अब एयर ओडिशा का लाइसेंस ही रद्द कर दिया गया है.